शिवरात्रि पर कानपुर के मंदिरों में उमड़े भक्त ,रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

सुनील बाजपेई
कानपुर। शिवरात्रि के पावन पर्व पर आज यहां मंगलवार को शिव मंदिरों में भोले भंडारी भगवान शिव के भक्त उमड़ पड़ेI बम बम भोले के जयकारों के बीच उन्होंने मंदिरों में अपनी पूजा अर्चना की। इस दौरान सुरक्षा बेहद बड़े इंतजाम रखे गए थे। सुरक्षा की विशेष व्यवस्था यहां के प्रमुख परमट शिवराजपुर के खेरेश्वर, शिव मंदिर , जाजमऊ सिद्धनाथ मंदिर समेत जिले के अन्य सभी ऐतिहासिक शिव मंदिरों में भी और जाजमऊ के सिद्धनाथ मंदिर समेत अन्य सभी शिव मंदिरों में भी की गई थी।
इसमें इस दौरान भगवान शिव के दर्शन पूजन अर्चन के लिए भक्तों की भीड़ रात2:00 बजे से ही परमट मंदिर में जुट गई थी। इनमें सर्वाधिक भीड़ युवाओं की भी रही, जिनमें युवतियों की संख्या भी काफी दिखाई पड़ी।
इस दौरान उनमें शिव के दर्शन को लेकर जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। कई बार ऐसी भी नौबत आई जब पुलिस को भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत से जूझना पड़ा। इसी तरह से चकेरी के प्रसिद्ध श्री सिद्धनाथ मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां भी लोगों ने पूजन अर्चन के साथ लोगों ने भगवान शिव का दुग्ध अभिषेक किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घूम घूम कर मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
आज शिवरात्रि पर जिन शिव मंदिरों में सर्वाधिक भीड़ हुई उनमें से शिवराजपुर के खेरेश्वर शिव मंदिर भी शामिल रहा। जगत जननी मां जगदंबा और बाबा भोलेनाथ के अनन्य भक्त समाज सेवी हंसपुरम के ठाकुर एसके सिंह के मुताबिक इस मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी हर तरह की मनोकामनाएं अवश्य ही पूरी करता है।

Leave a Reply