अयोध्या के वृंदावन प्रेम मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन करेंगे भक्त

धनगाई के मां दुर्गा मंदिर में भक्तों की होती है मन्नते पूरी

रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास

जैसे-जैसे दुर्गा पूजा पर्व नजदीक आ रही है। वैसे वैसे शहर स्थित मां दुर्गा के पंडाल में कारगीर चार-चांद लगाने में जोरों से जुट गए हैं। जिसको लेकर बिक्रमगंज नगर परिषद के रजिस्ट्री ऑफिस धनगाई रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर पूजन स्थल पर इस बार भक्त अयोध्या के वृंदावन प्रेम मंदिर पंडाल का प्रारूप देखेंगे। जिस पंडाल में मां अम्बे विराजमान रहेगी। जिसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल है। अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार लाली ने बताया कि 10 दिन पहले से पूजा पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी तैयारी के लिए पश्चिम बंगाल से आये कारीगर दिन रात मेहनत कर भव्य रूप देने में लगें है। इस बार रजिस्ट्री ऑफिस धनगाई दुर्गा पूजा पंडाल की ऊंचाई 80 फुट और चौड़ाई 60 फुट के निर्माण कार्य में करीब 5 लाखों रुपये खर्च का हैं। इसके लिए समिति के सभी युवा सदस्य चंदा इकट्ठा करने में दिन रात लगे है। जिस पूजा पंडाल का निर्माण वृंदावन के प्रेम मंदिर के तर्ज भक्त दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए विभिन्न प्रकार के डेकोरेशन सजावट की पूरी तैयारी जोरों पर है। ज्ञात हो कि रजिस्ट्री ऑफिस धनगाई स्थित मां दुर्गा की पूजा लगभग 40 साल से होती आ रही है। वही पूजा महोत्सव पर शाम को पूजा-अर्चना में भक्तों उमड़ जाती है। भक्तों की धारणा है कि इस स्थापित मां दुर्गा के मंदिर में लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। वही सप्तमी को मां के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ती है। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन का भव्य आयोजन होता है। जहां श्रद्धालु बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी मन्नतें मांगते है। वही पूजा को लेकर दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य अपने स्तर से सभी खामियां को पूरा करने में लगे हैं।

Leave a Reply