रामेश्वर मंदिर में गुरु दर्शन हेतु उमड़ी भक्तों की भीड़

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी गुरु पूर्णिमा पर्व पर रविवार को पंचकोशी के तीसरे पड़ाव रामेश्वर स्थित राधा -कृष्ण मंदिर मेंगुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं भंडारा का आयोजन किया गया।
सिद्धपीठ राधा-कृष्ण मंदिर में स्थापित गोलोकवासी बिहारी दास, युगल दास , बाबा विश्वम्भर दास की मूर्ति सहित 1008 बाबा राममूर्ति दास उर्फ मद्रासी बाबा के दर्शन हेतु भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी।गुरु की चरणों में हजारो महिला-पुरुष भक्तो ने शीश नवा आशीर्वचन पुजारी रविशंकर उर्फ बंशी दास से लिया। साथ ही भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। रामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव सहित भवानी तुलजा -दुर्गा ,राम -लक्ष्मण ,जानकी, हनुमान ,गणेश, दत्तात्रय ,नरसिंह,कालभैरव ,सूर्यदेव राधा-कृष्ण संग स्थापित देव शिवलिंगों का दर्शन किया। पुजारी आचार्य प0 अन्नू तिवारी ने सभी भक्तजनों को आशीर्वाद सहित प्रसाद वितरित किया।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स संग संस्कृत पाठशाला के वेदपाठी विद्यार्थी लगे रहे। भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।