मां का पट खुलते ही मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, भक्तिमय हुआ शहर

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
जिला के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में बुधवार को मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मां का पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे मंदिर परिसरों में मेला से दृश्य देखने को मिला। बुधवार को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी। सप्तमी पूजन के बाद विधि विधान से मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। लोगों ने श्रद्धा व भक्तिभाव से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। शहर के लोहरपट्टी रोड स्थित मोती बाग चौक दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनायी गयी है।दुर्गा मंदिर के आसपास पूजन सामग्री, खिलौने, मिठाई सहित अन्य सामानों की दुकानें सज गयी है। शहर के मोती बाग चौक, ढेकसरा,टेऊसा,मनोरंजन क्लब, रूईधासा, रेलवे कलौनी, नेपालगढ़ कलौनी, पश्चिम पाली, मिलनपल्ली, लोहार पट्टी शिव शक्ति धाम, गुदरी बाजार बड़ी कोठी,धरमगंज, खगड़ा आदि दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है। पट खुलते ही इन दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा। बुधवार को सप्तमी के दिन मां कालरात्रि की विशेष पूजा अर्चना की गयी। पुजारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कार्य में जुटे रहे।

Leave a Reply