फुल्लीडुमर प्रखंड के प्रसिद्ध माघी काली मंदिर डोमोडीह में मां काली का पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/बांका

फुल्लीडुमर प्रखंड केंदुआर पंचायत अंतर्गत प्रसिद्ध माघी काली मंदिर डोमोडीह में रविवार को प्रतिस्थापित माँ भगवती काली का पट खुलते ही पूजा एवं दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी| वहीं मालूम हो कि शनिवार की रात्रि मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो आज रविवार को भक्तों के दर्शन हेतु मां भगवती काली का पट खोल दिया गया है |वहीं मंदिर के पास युवा नाट्य कला मंच पर विद्वान पंडितों द्वारा प्रवचन एवं कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है|

काली मेला के संबंध में पूछने पर मेला अध्यक्ष उमेश पहलवान ने बताया कि आज रविवार 22 जनवरी एवं सोमवार 23 जनवरी को शाम 7:00 बजे से ग्रामीण युवाओं द्वारा नाटक का आयोजन किया जा रहा है| आगे उन्होंने बताया कि २4 जनवरी 2023 मंगलवार को मां काली की प्रतिमा का गाजे-बाजे के साथ नगर परिभ्रमण कराते हुए जलाशय में विसर्जित की जाएगी| वहीं मेला में मिठाई, खिलौने, पत्थर एवं लोहे के सामान की दुकान, बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला, मनिहारी दुकान आदि मेला की शोभा बढ़ा रहे हैं|

वहीं मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मेला अध्यक्ष उमेश पहलवान, मेला सचिव जयनंदन यादव, आचार्य राधे यादव, पंडित सज्जन यादव, मेला सदस्य दीपक यादव, शंकर यादव, बृजेश कुमार यादव निराला सहित दर्जनों लोग सक्रिय सहयोग कर रहे हैं|