ध्रुवाकारी में संचालित साईं एक्स-रे क्लिनिक को स्वास्थ विभाग ने छापेमारी कर की तालाबंदी।


समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख

मस्तुरी ।विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम सीपत में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम ध्रुवाकारी में अवैध क्लीनिक संचालन एवं एक्स-रे किया जा रहा है, की शिकायत प्राप्त हुआ था। इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बिलासपुर के निर्देशानुसार दिनांक 12-05-2023 को खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदराज कंवर द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई। छापेमारी में पाया गया कि साई क्लीनीक संचालक डाँ. सनत कुमार साहू एक होम्योपैथिक चिकित्सक है, जो एलोपैथी दवाईयों का उपयोग कर रहा था। साथ ही एक्स-रे सुविधा का संचालन भी कर रहा था। एलोपैथी दवाइयों को जब्ती कर सांई क्लीनीक को मुहरबंद ताले बंदी कर सील किया गया है एवं निर्देश दिया गया है कि क्लीनीक संचालन की संपूर्ण दस्तावेज लेकर जिला मुख्यालय में स्थित नर्सिंग एक्ट आफिस में उपस्थित होवें। दापेमारी में डॉ. नंदराज कंवर खण्ड चिकित्सा अधिकारी, राधेश्याम सूर्यवंशी बीडीएम, तरुण श्रीवास एवं आरक्षक पचपेड़ी आरक्षक किशन राय उपस्थित रहे।