धमासंग गांव के वार्ड नं 3 में ट्रांसफार्मर खराबी होने के कारण नल का जल का मोटर बंद रहने से ग्रामीण है पानी के बिना मोहताज।




नालंदा: रहुई प्रखंड के पतासंग पंचायत के धमासंग गांव में वार्ड नं 3 में नल-जल की समस्या एक सप्ताह से ट्रांसफार्मा खराब होने से हर घर पानी नहीं पहुंच रहा है पानी नहीं आने से ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि गांव वालों पानी के लिए हैंड पम्प का सहारा लेना पड़ रहा है और गांव के कई एसे हैंड पम्प है जो खराब पड़ा है और कुछ हैंड पम्प है जो सुचारू रूप से चल रहा है। बताते चलें कि धमासंग में वार्ड नं 3 में ट्रांसफार्मा खराब रहने से नल-जल का मोटर बंद पड़ा है जिससे हर घर पानी नहीं पहुंच रहा है।

इसकी समस्या को लेकर वार्ड सदस्य पति राजदीप कुमार ने बताया कि गांव में दो नल-जल का मोटर लगा है और तीन ट्रांसफार्मा है जिसमें मात्र एक ट्रांसफार्मा से दोनो नल-जल के मोटर का कनेक्सन जुड़ा है वहीं एक सप्ताह पहले भारी बज्रपात हुआ था बज्रपात होने से ट्रांसफार्मा खराब हो गया है मात्र दो फेज में बिजली आ रही है और एक फेज में नहीं क्योंकि नल-जल का मोटर तीन फेज से चलता है और दो फेज रहने के कारण मोटर नहीं चल रहा है ग्रामीणों ने कहा कि दूसरे ट्रांसफार्मा से जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने कोशिश किया लेकिन कुछ वजह से जोड़ नहीं पाया। हालांकि इसकी सूचना पंचायत के मुखिया, धमौली पावर सब स्टेशन में बिजली विभाग को दिया गया और बिजली विभाग द्वारा एक दो दिन में बिजली ठीक करने का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दोनो मोटर बंद पड़ा है क्योंकि बिजली की सप्लाई बाधित होने से लोगों के घर तक पानी नहीं आ रहा है। इस मौके पर लाली यादव, बॉडी यादव,रामाश्रेय यादव,सुनील यादव,पचु पंडित आदि मौजूद थे।