समाज जागरण दीपक सरकार
छत्तरपुर प्रखंड के पंचायत कचनपुर स्थल स्वर्ण भूमी मे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्मजयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई,अम्बेडकर युवा क्लब के द्वारा भव्य झांकी शोभा यात्रा निकली गई झांकी मे उपस्थित सभी युवा साथिओं को डीके सरकार के द्वारा नीले अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया और गर्मी तेज धुप को देखते हुए पिने की पानी समुचित व्यवस्था की गई, प्रखंड स्तर पर झांकी शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे अम्बेडकर युवा क्लब को फुलवारी के मैदान मे अस्त्र शास्त्र एवं संबिधान से सम्मानित किया गया, वही रात्रि मे कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया सुशीला देवी, संदीप सरकार,सुनील यादव,रामजन्म राम, विश्वनाथ राम, ने सामूहिक रूप से द्वीप को प्रज्वलित कर किया, और गाँव के स्थानीय कलाकारों के द्वारा नौटंकी संगीत असली कातिल कौन का मंचन किया गया, कार्यक्रम मे स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
