*डायरिया के प्रकोप से 15 बीमार, एक की मौत, स्वास्थ्य महकमा की घोर लापरवाही आईं सामने।*



दैनिक समाज जागरण।

सोनभद्र। चतरा विकासखंड के मण्ठहवा गांव में डायरिया के प्रकोप से ग्रामीण पीड़ित हैं वही सबसे बड़ी विडंबना यह है कि मामले की जानकारी देने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी रात गांव में नहीं पहुंचा और स्वास्थ्य विभाग की इस घोर लापरवाही के वजह से एक व्यक्ति की रात में मौत हो गई, जबकि पीड़ित ग्रामीण अपने इलाज के लिए निजी अस्पतालों में अपने परिजनों को भर्ती करा रहे है वही सुबह से मीडिया में खबर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में बीमार लोगों को  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे सीएमओ ने बताया कि अन्य विभाग के द्वारा यहां साफ सफाई का काम किया जा रहा है और पेय जल के स्रोतों का निरीक्षण किया जा रहा है इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि रात में ही पड़ोस में एक व्यक्ति के यहां शादी विवाह का कार्यक्रम था जिसके वजह से यह सारी समस्या उत्पन्न हुई है। गांव में पहुंचने के बाद यह  एक जानकारी मिली कि गांव के लोगों का विश्वास सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में नहीं है बल्कि वह अपनी छोटी से छोटी और बड़ी समस्याओं के लिए झोलाछाप डॉक्टरों और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं यह भी स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी नाकामी को साबित कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गांव के लोगों को अभी तक विश्वास में नहीं लिया जा सका है कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं निजी अस्पतालों से बेहतर हैं विकासखंड के मण्ठहवा गांव में कल शाम से ही डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है और इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग मौके पर नहीं पहुंचा।  जबकि कुछ ग्रामीणों के द्वारा लगातार एंबुलेंस को भी फोन किया गया और एंबुलेंस भी रात में नहीं पहुंचा जिसके बाद स्थानीय लोग निराश होकर निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंचे वही आज जब पूरी खबर मीडिया पर चलना शुरू हुआ तो स्वास्थ्य महकमा हाँफते हुए गांव में पहुंचा और बीमार लोगों अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया और गांव में कुछ बीमार लोगों को तत्काल दवा वितरण किया गया। मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि गांव में स्थिति अब नियंत्रण में है और उन्होंने गांव में डायरिया के फैल होने से साफ इनकार कर दिया उनका कहना है कि पड़ोस में ही एक व्यक्ति के यहां शादी समारोह था जिसके यहां भोजन करने के वजह से इन लोगों की तबीयत खराब हुई है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि एक दिन पहले से ही कुछ लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी जिन लोगों के द्वारा निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराया गया बहरहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और गांव में साफ सफाई के साथ ही दवा वितरित किया जा रहा है और जो लोग भी बीमार हैं उनका इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

Leave a Reply