विद्यालयो में छात्रों को बनेगी डिजिटल हाजरी

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में लगातार सुधार किए जा रहे हैं। शिक्षा और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ एक्शन मोड में हैं और लगातार नए-नए निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों के अटेंडेंस को लेकर नया निर्देश जारी किया है। बिहार के स्कूलों में अब बच्चों की हाजिरी एप के जरिए होगी। पहले चरण में पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर में नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं। प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन जिलों के कक्षा तीन के विद्यार्थियों की हर दिन की उपस्थिति, वार्षीय और अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम समेत अन्य सभी तरह की जानकारी टेबलेट के जरिए ई-शिक्षाकोष एप पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर को पांच-पांच टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के आदेश के मुताबिक, ई-शिक्षाकोष मोबाईल ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति प्राप्त करने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में अंकित करना है कि उपरोक्त वर्णित 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 5-5 सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 03 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का टैबलेट के माध्यम से ई-शिक्षाकोषपोर्टल पर ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने तथा उनके मूल्यांकन (अर्द्धवार्षिक / वार्षिक) के परिणाम, अकादमिक सत्र में पूर्ण किये गये पाठ्यक्रम / पाठों का विवरण आदि को संधारित करने का निर्णय लिया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थियों के ऑनलाइन विद्यार्थीवार उपस्थिति एवं अन्य कार्यों हेतु निम्नांकित निदेश दिये जाते है। इस पायलट प्रोजेक्ट हेतु बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के राज्य स्तरीय कार्यालय द्वारा उपरोक्त वर्णित 6 जिलों को 05-05 टैबलेट (प्रत्येक प्रखंड एक) उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी विशेष दूत के माध्यम से दिनांक 08.02.2025 तक परिषद् के राज्य स्तरीय कार्यालय से टैबलेट प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। पायलट प्रोजेक्ट हेतु 05 सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (03 मध्य विद्यालय एवं 02 प्राथमिक विद्यालय) का चयन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा किया जायेगा। संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मुख्यालय से प्राप्त टैबलेट को चयनित 05 सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (03 मध्य विद्यालय एवं 02 प्राथमिक विद्यालय) को उपलब्ध कराया जायेगा। विद्यालय स्तर पर यह टैबलेट कक्षा 03 के वर्ग शिक्षक की अभिरक्षा में रहेगा। इन चयनित विद्यालयों के कक्षा 03 के सभी छात्र-छात्राओं का विवरण, जो ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध है, के आधार पर कक्षा 03 के वर्ग शिक्षक द्वारा दिनांक 10.02.2025 से प्रतिदिन प्रथम घंटी में ऑनलाइन उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से दर्ज की जायेगी। साथ ही कक्षा 03 के वर्ग शिक्षक प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से एक क्लास का फोटोग्राफ खींचकर, जिसमें कक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थी आच्छादित हो, ई-शिक्षाकोषपोर्टल पर अपलोड करेंगे। चयनित विद्यालयों के कक्षा 03 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अर्द्धवार्षिक / वार्षिक परीक्षा के परिणाम को वर्ग शिक्षक द्वारा टैबलेट के माध्यम से प्रविष्ट किया जायेगा। चयनित विद्यालयों के कक्षा 03 के वर्ग शिक्षक द्वारा प्रत्येक माह की समाप्ति के उपरांत अकादमिक सत्र में पूर्ण किये गये विषयवार पाठ्यक्रम/पाठों का विवरण अद्यतन किया जायेगा। चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक अथवा कक्षा 03 के वर्ग शिक्षक द्वारा चेतना सत्र के दौरान टैबलेट के माध्यम से प्रतिदिन चेतना सत्र का आगे से एवं पीछे से लिया गया 01-01 फोटो ई-शिक्षाकोषपोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में दिनांक 08.02.2025 को अपराहन 04:00 बजे से ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं कक्षा 03 के वर्ग शिक्षक तथा संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भाग लेंगे।

Leave a Reply