समाज जागरण संवाददाता विनोद कुमार बेतिया, साठी बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट की दो बसें नरकटियागंज से पटना के लिए खुलती हैं एक सुबह 7.15 और दुसरा रात 9.30 मे लेकिन साठी में ठहराव नहीं होने के कारण लोगों में मायूसी है जबकि साठी की जनता को जब पता चला कि नरकटियागंज से साठी बेतिया होते हुए पटना के लिए बस सेवा शुरू हो गई है तो लोगों में उत्साह था क्योंकि लोगों को लगा कि अब पटना और बेतियां आने जाने में किराया भाड़ा भी अन्य निजी बसों की तुलना में कम लगेगा तथा समय की भी बचत होगी 25 जनवरी 2023 से बस सेवा जारी है लेकिन किस कारण से साठी में नहीं रुक रही है इस संदर्भ में राज ट्रांसपोर्ट बेतिया के बुकिंग क्लर्क प्रिंस कुमार से दूरभाष से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से बस का ठहराव नहीं हो रहा है वही इस संदर्भ में नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि साठी में बस के ठहराव के लिए बोला गया था अभी विधानसभा चल रहा है मैं पटना में ही हूं आज ही परिवहन सचिव से मिलकर साठी की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निश्चित ही बस का ठहराव सुनिश्चित कराया जाएगा।