टी पी कॉलेज में ‘विकसित भारत एवं स्वामी विवेकानंद’ टॉपिक पर परिचर्चा आज

“एनसीसी, एनएसएस और सेहत केंद्र के संयुक्त प्रयास से आयोजित होगा कार्यक्रम

प्रमुख विचारक डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन करेंगे संबोधन

मधेपुरा।

स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में 12 जनवरी रविवार को ‘विकसित भारत एवं स्वामी विवेकानंद’ विषयक एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से कॉलेज परिसर में आयोजित होगा।

प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और सेहत केंद्र के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। इस परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। डॉ. अरिमर्दन स्वामी विवेकानंद के विचारों के माध्यम से ‘विकसित भारत’ के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्ड कुमार करेंगे, जो स्वागत भाषण देंगे। वहीं, कार्यक्रम का संचालन दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर करेंगे।

प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम में ससमय उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनें। उनका मानना है कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को समझने और अपनाने से युवा पीढ़ी राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और उनकी शिक्षाओं को प्रेरणास्पद तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।

Leave a Reply