नीट परीक्षा 2024 के छात्र-छात्राओं को न्याय दिलाने एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर ने दिया ज्ञापन

समाज जागरण
विजय तिवारी

अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार अनूपपुर को सौंपा गया ज्ञापन में मांग की गई है कि नीट परीक्षा 2024 के छात्र-छात्राओं को न्याय दिलाया जाए एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए की नीट यूजी 2024 की परीक्षा के परिणाम आने के उपरांत पूरे भारतवर्ष में भाजपा शासित केंद्र सरकार के कालांतर में जिन छात्र-छात्राओं ने जिनकी संख्या लगभग 23 लाख है की भविष्य के साथ खिलवाड़ करके पेपर लीक करा कर भारी भ्रष्टाचार को अनजाम दिया गया है जो किसी जघन्य अपराध से काम नहीं है ज्ञापन में कहा गया है कि कई राज्यों में यह गोरख धंधा बिना सत्ता के असिन लोगों के सहयोग से संभव नहीं हो सकता है एन टी ए की भी भूमिका इस पूरे घोटाले में शामिल होने के भी प्रकाश दृष्टिगत हो रहे हैं जैसे लगभग 1565 बच्चों को ग्रेस मार्क देकर उन्हें मेरिट में लाया गया है और जो छात्र वर्षों से मेहनत करके इस परीक्षा में बैठे थे पेपर लीक करके अपने चहितो को करोड़ों रुपए की वसूली कर ईमानदारी से परीक्षा देने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की हत्या की गई है जो किसी भी स्थिति पर बक्सा नहीं जाना चाहिए केंद्र सरकार में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा एवं कौशल विभाग के पर्यवेक्षण में और एन टी ए के द्वारा जो की परीक्षा आयोजित करती है इसके पर्यवेक्षण में छात्राओं के उज्जवल भविष्य की हत्या करने के कारण जल्द से जल्द उनका त्यागपत्र देने की कार्रवाई की मांग की गई और जल्द से जल्द जो दोषी इस पूरे भ्रष्टाचार में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाने की कृपा की जाए ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो सके
मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कालेज घोटालों की जांच की जाए

जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच की मांग की गई और महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार अनूपपुर को सोपा गया ज्ञापन में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी बड़ा घोटाला हुआ है घटना विस्तृत रूप से उजागर हुई है। जिसके लिए मंत्री श्री सारंग सीधे-सीधे जिम्मेवार है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि, मंत्री श्री विश्वास सारंग आज भी अपने पद पर काबिज है। उपरोक्त नर्सिंग कालेज घोटाला छात्र-छात्राओं के भविष्य अंधकार में करने के लिए, चिकित्सा भी शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव मोहम्मद सुलेमान तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निसांत बरबड़े सबके सहित कई अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका उजागर हो रही है ऐसी स्थिति में प्रदेश में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों सहित आम जनता में भारी रोष व्याप्त है अतः महामहिम आपसे निवेदन है कि प्रदेश में हुए, नर्सिंग घोटाले जैसे कलंक की संपूर्ण जाच कराकर कार्यवाही की जाने एवं जांच पूर्ण होने के पूर्व प्रथम दृष्टा अपराध में संलिप्त प्रतीत हो रहे प्रदेश के चिकित्सा मंत्री श्री विश्वास सारंग अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान एवं श्री निशांत बरबड़े को तत्काल निलंबित कर जांच कार्यवाही कराई जाने एवं मंत्री विश्वास सारंग को तत्काल मंत्री पद से निलंबित किया जावे जो की नियोजित होगा। ज्ञापन के पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए गएl धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय अवस्थी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, मुन्ना सिंह आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।