उमरिया के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान को भारत सरकार ने उत्कृष्टता केंद्र के रूप में किया चयनित

समाज जागरण

उमरिया । उमरिया जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट को भारत सरकार ने उत्कृष्टता केंद्र के रूप में चयनित करते हुए संस्थान में संसाधन एवं सुविधाओ के विस्तार हेतु 15 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं और जरूरत के विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में जाने वाले छात्रों के शिक्षकीय कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा अपनी स्थापना के बाद से ही लगातार उत्कृष्ट कार्य किए जाकर यह स्थान हासिल किया है। जिला प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में जाने वाले शिक्षको को शिक्षकीय दायित्व पढ़ाने का काम किया जाता है। उमरिया के डाइट में आरंभ काल से छात्रों को अध्यापन कार्य के अलावा छात्रों की नीव कैसे मजबूत

15 करोड़ की राशि से उन्नयन का भेजा प्रस्ताव

DISTRICT INSTITUTE OF EDUCATION & TRAINING UMARIA M.P जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान उमरिया (म.प्र.)

हो के बारे में पढ़ाया जाता रहा है। अध्ययन अध्यापन के अलावा यहां बागवानी स्वच्छता, पर्सनल्टी डेवलपमेंट आदि के बारे में अलग

से पढ़ाया जाता रहा है और यही वजह रही की उमरिया डाइट को उत्कृष्ट श्रेणी में रखकर अपग्रेड करने का काम किया गया है। जिला

शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उमरिया की छात्रा प्राची विश्वडकर्मा एवं सरिता मिश्रा ने कहा कि संस्थान व्दारा पढ़ने के साथ ही गढ़ने की भी शिक्षा दी जाती है। पोस्टर के माध्यम से शिक्षा की गतिविधियों को बताया जाता है इसके साथ ही प्रेरणादायी फिल्म के माध्यम से हमें शिक्षा प्रदान की जाती है। हमें यहां एक अच्छा मंच मिला, जिससे हमारे अंदर की झिझक दूर हुई है। इसके साथ ही माह के अंत में पूरे माह का पढाई का सारांश बताया जाता है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उमरिया के प्राचार्य अनिल पांडे ने कहा कि उमरिया के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान को भारत सरकार ने उत्कृष्टता केंद्र के रूप में चयनित किया है, जो बड़े हर्ष की बात है। भविष्य में जो भी शासन की योजनाएं है वो बढेगी। छात्र छात्राओ की सीटो में वृध्दि होगी।

Leave a Reply