दैनिक समाज जागरण / जसवीर सिंह
मंडावर। नेहरू युवा केन्द्र बिजनोर के तत्वावधान में नमामी गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता परियोजना अन्तर्गत गंगा घाट बैराज बिजनौर पर नमामि गंगे जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला वनाधिकारी अनिल पटेल, नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने सँयुक्त रूप से माँ गंगा की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया। जिला गंगा सम्मेलन कार्यक्रम में कलश , सताक्षी , चारुल , प्रीति , दामिनी ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर गंगा नदी को स्वच्छ करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला वनाधिकारी डॉ0 अनिल पटेल ने अपने सम्बोधन में सभी गंगा दूतो को बताया कि हम सभी को गंगा नदी को स्वच्छ करना होगा व अन्य दुसरो को भी प्रेरित करना होगा और साथ ही वन्य जीवों का संरक्षण भी करना होगा, इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी एक मंच पर कार्य करे व साथ मिलकर गंगा नदी को स्वच्छ व अविरल बनाये रखे। नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल ने नमामि गंगे अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के सम्बंध में बताया कि हमारे सहयोगी गंगा दूतो के द्वारा गंगा ग्रामो में जागरूकता अभियान चलाए गए और साथ ही एक गंगा वाटिका भी बनाई गई जो पूर्णतः संरक्षित है व पर्यावरण को स्वच्छ करने में सहायक है। कार्यक्रम में उपस्थित गंगा दूतो स्वयंसेवको ने पोस्टर बनाकर गंगा नदी को स्वच्छ रखने का संदेश दिया, जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में समाज कार्य विभागध्यक्ष गोपाल स्वरुप ने कार्यक्रम में विचार रखते हुए कहा कि समाज कार्य विभाग के छात्र नमामी गंगे कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु सदैव तत्पर है व हम सभी गंगा नदी को स्वच्छ रखेगे व अन्य को भी जागरूक करेगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गंगा दूतो को पेन फोल्डर कैप टीशर्ट वितरित किये गए व जिला वनाधिकारी अनिल पटेल, सतीश कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी, नमामि गंगे जिला परियोजना पुलकित जाग्रवाल ने सभी प्रस्तुति करने वाले गंगा दूतो को पुरुस्कृत किया व सभी को शुभकामनाएं दी। जिला गंगा सम्मेलन कार्यक्रम में सभी गंगा दूतो को नोक विहार भी कराया गया जिसमें सभी गंगा दूतो ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व गंगा दूतो को आभार कार्यक्रम सहायक चंदन कुमार ने किया कार्यक्रम का समापन गंगा स्वच्छता शपथ के साथ किया गया।