डीएम की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न।

दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/डब्ल्यू0सी0डी0सी0 की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम चमन सिंह ने भूमि संरक्षण इकाई प्रथम एवं द्वितीय वर्ष 2024-25 के कराये जा रहे कार्यो के प्रगति एवं योजनाओं के सम्बन्ध में प्रोजेक्टर के माध्यम से अवगत कराया तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (पर ड्राप मोर क्राप-अदर इण्टरवेंशन घटक) के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत-तालाब योजना, वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जो भी कार्य किये गये है फोटो के माध्यम से प्रदर्शित भी किया गया। उन्होने बताया कि वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक ‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ के उपघटक अदर इन्टरवेन्शन के अन्तर्गत भूमि संरक्षण इकाई प्रथम द्वारा खेत तालाब योजना के तहत 09 लाभार्थियों को 04 लाख 72 हजार 500 की अनुदान धनराशि तथा भूमि संरक्षण इकाई द्वितीय द्वारा खेत तालाब योजना के तहत 08 लाभार्थियों को 4 लाख 20 हजार की अनुदान धनराशि प्रदान की गयी है। वाटरशेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के सम्बन्ध में बताया गया कि भूमि संरक्षण इकाई प्रथम में विकास खण्ड आसपुर देवसरा, पट्टी एवं मंगरौरा के कुल 73 चयनित ग्राम तथा भूमि संरक्षण इकाई द्वितीय में विकास खण्ड मंगरौरा, बाबा बेलखरनाथधाम, सण्ड़वा चन्द्रिका एवं सदर के कुल 71 चयनित ग्राम में योजना संचालित की जा रही है। आजीविका संवर्धन के अन्तर्गत दोनो इकाई द्वारा 209 स्वयं सहायता समूहों को सीएलएफ के माध्यम से रिवाल्विंग फण्ड दिया गया है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार अन्तर्गत ‘‘वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास’’ (आर0ए0डी0) योजनान्तर्गत 02 क्लस्टर का चयन कर लिया गया है जिनकी स्वीकृति शासन स्तर से हो गयी है बजट प्राप्त होने पर अनुदान दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भूमि संरक्षण इकाई प्रथम एवं द्वितीय की जो भी योजनायें संचालित की जा रही है उसका शत् प्रतिशत अनुपालन करें, लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से दिया जाये जिससे वे लाभान्वित हो सके। शासन स्तर से दिये गये निर्देशों अनुसार समस्त कार्य कराये जाये। बांध एवं तालाबों का जीर्णोद्धार गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। तालाबों के किनारें फलदार वृक्ष लगाने एवं सब्जियॉ उगाने हेतु प्रेरित करें जिससे वे लाभान्वित हो सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, एलडीएम गोपाल शेखर झा एवं सम्बन्धित अधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।