बाल श्रम के रोकथाम हेतु ज़िला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक

मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर

बाल श्रम ज़िला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक आज दिनांक 25.05.2025 को अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह के अध्यक्षता में की गई। बैठक में बाल श्रम से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन ने बताया कि वर्तमान् वित्तिय वर्ष में अब तक 14 बाल श्रमिक इस ज़िले से विमुक्त कराये गये हैं। सभी नियोजक पर बाल श्रम आधिनियम के अंर्तगत एफ़आइआर की गई है,एवम् सभी नियोजक से 20 हज़ार रुपए की दर से राशि की वसूली की गई है। विमुक्त चौदह बच्चों में ग्यारह बच्चे ज़िले के बाहर एवं अन्य राज्य से हैं,शेष तीन हज़ारीबाग़ ज़िला से हैं। विमुक्त बच्चों के परिवार को सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है।
जिला में बाल श्रमिको को विमुक्त कराने के लिए धावा दल क्रियाशील है। धावा दल में श्रम अधीक्षक,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,ज़िला बाल सरंक्षण पदाधिकारी,बाल कल्याण समिति,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,चाइल्ड हेल्प लाइन के अलावा कई एनजीओ भी शामिल हैं। साथ इस कार्य हेतु नियमित अंतराल पर बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है।
बैठक में अपर समाहर्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि समय समय पर यह जारी रखने की ज़रूरत है। विशेष कर कोनार पुल के आस पास विभिन्न होटल,रेस्तराँ,ढाबों एवं पुराना समाहरणालय के आस पास छापेमारी कर बाल श्रम के विरूद्ध अभियान चलाने को कहा। चाइल्ड हेल्प लाइन के लिए जारी टोल फ्री नंबर 1098 का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। चाइल्ड लाईन को प्राप्त शिक़ायत का पंजी में संधारित करने का भी निदेश चाइल्ड लाइन को दिया। बैठक में अपर समाहर्ता के अलावा श्रम अधीक्षक, डीसीपीओ संजय प्रसाद , अनुमंडल कार्यालय से कार्यपालक दण्डाधिकारी,सपोर्ट एनजीओ से भवानी शंकर गुप्ता,जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रवीश कुमार सीडब्लूसी से मुन्ना कुमार एवं श्रम कार्यालय से रवि एवं सूरज उपस्थित थे।

Leave a Reply