अररिया ।
लोकसभा आम चुनाव 2024 के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान द्वारा आज फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नरपतगंज एवं फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के Vulnerable एवं Critical बूथों का निरीक्षण किया। मौके पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, भूमि सुधार उपसमाहर्ता फारबिसगंज एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नेपाल बॉर्डर से सटे सेंसेटिव इलाकों के Vulnerable एवं Critical बूथों वाले स्थानीय लोगों से संवाद कर मतदाता सूची में शत प्रतिशत नाम जोड़ने संबंधी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर भयभुक्त वातावरण में मतदान करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को Vulnerable एवं Critical बूथों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर सभी ERO को निर्देशित किया गया है कि कल यानी 09 अप्रैल 2024 को सभी बीएलओ के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के नए मतदाताओं का नाम जोड़ने संबंधी आवेदन प्राप्त करेंगे। यहां बता दें कि 9 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि है।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र से संबंधित समीक्षात्मक बैठक भी गई। जिसमें सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य दायित्व की समीक्षा, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर पर की गई तैयारी, मतदाता सूची की विखंडन की तैयारी (टीम गठन), मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा (AMF), सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, (Vulnerable & Critical PS), मतदान केंद्र पर साइनेज एवं दिवार लेखन आदि, प्रतीक्षा कक्ष में AMF/Sanitization/Medical Team आदि, वाहन उपलब्धता, CPMF की आवासन की तैयारी, Webcasting की तैयारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर की गई तैयारी, अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सभी CAPF आवासन स्थल की जाँच एवं व्यवस्था की तैयारी की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को चुनाव पूर्व सभी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।