जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत कोपा में फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण अभियान का किया शुभारम्भ

समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे एग्री स्टैक योजनान्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण कैम्प अभियान का विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत कोपा में शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री योजना (किसान गोल्डन कार्ड) बन जाने से जनपद में किसानों को अब ज्यादा समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा, जमीन का सारा ब्यौरा आपके पास होगा। उन्होने कहा कि खतौनी में जिन किसानों का नाम रहेगा उन्हे योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से मिलेगा। उन्होने किसान लाभार्थियों से अपील करते हुये कहा कि फार्मर रजिस्ट्री अभियान का कार्य 08 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है, जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करा लें, अन्तिम तारीख का इन्तजार न करें। पंजीकरण के दौरान कृषकों का ईकेवाईसी और समस्त भूखण्डों को आधार से लिंक किया जायेगा, समस्त कृषक भाई अपना आधार कार्ड, खतौनी ओर आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर लेकर पंचायत भवन कैम्प में लेकर अनिवार्य रूप से जाये। उन्होने किसानों से कहा कि हर वर्ष से ज्यादा इस वर्ष वर्षा होनी सम्भावना है, वर्षा से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थायें कर लें जिससे वर्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होने किसानों से कहा कि ‘‘एक पौधा माँ के नाम’’ अवश्य लगाया जाये जिससे पृथ्वी हरी-भरी रहे और हमें शुद्ध हवा प्राप्त हो सके तथा बच्चों को पौधरोपण करने हेतु उत्साहित करें। उन्होने कहा कि सभी बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे, कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। गांवों में आपस में समन्वय बनाकर रखे, छोटे-छोटे विवादों से बचे, यदि कोई विवाद होता है तो उसे आपस में सुलह समझौता कर लें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत के 10 कृषकों को ज्वार-बाजरा के मिनी किट का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने किसानों से कहा कि तकनीक में नई-नई चीजें आ रही है, सभी जानकारी आसानी से मिल जायेगी, इसलिये फार्मर रजिस्ट्री का कार्य अवश्य पूर्ण करा लें। उन्होने ग्राम प्रधानो से अपील करते हुये कहा कि अपना बहुमूल्य योगदान करें जिससे की खेती-किसानी एक नये आयाम पर विकसित हो सके। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण अभियान 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा, जिन किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नही किया जायेगा ऐसे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य सुविधाओं का लाभ नही मिल पायेगा, इसलिये सभी कृषक/लाभार्थी कैम्प के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य अवश्य पूर्ण करा लें। उन्होने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों को प्राप्त होगी जिनका फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण पूर्ण हुआ होगा। कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वीर विक्रम सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी किसानों को दी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, तहसीलदार सदर विनय कुमार द्विवेदी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी करूणेश यादव, नायब तहसीलदार आशुतोष राय, खण्ड विकास अधिकारी सदर एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।