जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याए

समाज जागरण दैनिक

विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता अरूणेश कुमार तिवारी निवासी दुलुवामई थाना मानिकपुर ने बताया कि प्रार्थी बच्चों की शिक्षा एवं पुनः रोजगार हेतु लखनऊ में कई वर्षो से सेना से सेवानिवृत्त होकर निवास करता हूॅ। गांव में केवल मेरे बुजुर्ग माता-पिता रहते है। हमारे पाटीदार तीर्थराज तिवारी उर्फ सोनू व अन्य 10 अज्ञात लोग मेरे पिताजी को डरा धमका कर वैकल्पिक रूप से हाउस अरेस्ट करके साझे की बाग गाटा संख्या 107 व 109 में जबरदस्ती लंबा चौड़ा नाला व रास्ता बिना किसी बटवारा व सहमती के हमारे कब्जे वाले हिस्से में गुंडई के बल पर बनवा दिये है, प्रायः हमें या हमारे परिवार से झगड़ा मारपीट करते रहते है जिससे उबकर प्रार्थी पलायन करने को मजबूर है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा व एसओ मानिकपुर को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच करायें एवं उचित कार्यवाही कर अवगत करायें। शिकायतकर्ता शिवपूजन सिंह उर्फ दीप सिंह निवासी शुकुलपुर ने बताया कि पवन कुमार विश्वकर्मा लेखपाल पद पर तहसील लालगंज में कार्यरत है, लेखपाल का स्थानान्तरण होने के बावजूद भी लेखपाल कई वर्षो से एक ही जगह पर टिक कर अधिकारियों को मिलाकर तहसील की आफिस में कार्य को अंजाम दे रहा है, लेखपाल राजस्व कर्मचारियों व जनता से धन उगाही का कार्य कर रहा है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लालगंज को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है और कहा है कि यदि लेखपाल ट्रान्सफर है तो कार्यवाही करें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें।

Leave a Reply