शहडोल 28 फरवरी 2025- अपर संचालक समग्र शिक्षा अभियान मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए हिन्दी विषय में कक्षा 9वीं पढ़ाने वाले विषय शिक्षकों का संभाग स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय ब्रिजकोर्स प्रशिक्षण शासकीय दिव्यांग छात्रावास ( बालक ) शहडोल में किया गया। संभाग स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण में जिला अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया के 159 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रहे हैं। प्रशिक्षण पांच कक्षों में व्यवस्थित रूप से संचालित है। संभाग के अंतर्गत आने वाले तीनों जिले अनूपपुर शहडोल एवं उमरिया के मास्टर ट्रेनर भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर संभाग स्तर पर प्रशिक्षण दे रहे हैं। संभाग स्तरीय मास्टर ट्रेनर जिनमें अनूपपुर जिले से डॉ. नरेन्द्र पटेल, डा. अंजली सिंह, शहडोल जिले से कमलेश कुमार मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता तथा उमरिया जिले से शैलेंद्र कुमार कनौजिया के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण देने हेतु उमेश कुमार पटेल, सुखचौन मराठा एवं प्रियंका तिवारी को मास्टर ट्रेनर का दायित्व सौंपा गया है। प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनरों के लिए अलग-अलग कालखंड सुनिश्चित किए गए हैं।