डीएम ,सीडीओ ने रामेश्वर धाम का किया निरीक्षण

*मंदिर के पुजारी आचार्य प0अन्नू तिवारी ने समस्याओं से कराया अवगत, मातहतो को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी पंचकोशी यात्रा के तीसरे पड़ाव तीर्थ धाम रामेश्वर का शनिवार को दोपहर बाद सावन माह में कावड़ यात्रा को देखते हुए डीएम एस राजलिंगम तथा सीडीओ हिमांशु नागपाल ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने धर्मशाला निर्माण गुणवत्ता, मंदिर प्रांगण में उपलब्ध संसाधन, वरूणा घाट साफ सफाई,वैरिकेटिंग,शौचालय की स्थिति तथा निर्माणाधीन सीवर लाईन कार्य को देखा। जिला पंचायत के अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद विधि- विधान के साथ रामेश्वर महादेव मन्दिर गर्भ गृह में वैदिक मंत्रोच्चार संग जलाभिषेक कर पूजन दर्शन किया।
रामेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आचार्य प0 अन्नू तिवारी ने सावन मास व मंदिर के महात्म सहित मौजूदा संसाधन सहित मन्दिर की समस्याओं के बारे में द्वय अधिकारियों को अवगत कराया और सीवर नाली निर्माण कार्य प्रगति ,प्रसाद योजना के तहत रामेश्वर धाम के पास बने रामेश्वर वाटिका के संचालक द्वारा शादी विवाह की बुकिंग के दौरान अवैध रूप से धन उगाही किए जाने की शिकायत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर कमेटी बनाकर वाटिका की बुकिंग का चार्ज फिक्स हो ताकि गांव के लोग लाभान्वित हो सकें।
डीएम,सीडीओ के साथ डीडी पर्यटन,डीएसटीओ,पीडब्ल्यूडी,जिला पंचायत , विद्युत विभाग,राजस्व विभाग,बीडीओ सेवापुरी राजेश कुमार सिंह,एडीओ पंचायत योगेंद्र पाल समेत कई अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।