डीएम ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण ।

नवादा:-जिला में संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा गुरुवार को किया गया। उन्होंने दत्तक ग्रहण एवं संस्थान में आवासित शिशुओं से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी ली। जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में आवासित बच्चों हेतु ससमय टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, आहार तालिका के अनुसार भोजन दिए जाने एवं बच्चों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख  एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रावधाननुसार एवं विभागीय निर्देशानुसार जिले में  संचालित पर्यवेक्षण गृह नवादा में भी डीएम यशपाल मीणा द्वारा त्रैमासिक निरक्षण किया गया। संस्थान के निरीक्षण के दौरान किशोरों के शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, रहन सहन, खान-पान, साफ-सफाई, सुरक्षा, भवन एवं कोविड प्रोटोकॉल इत्यादि व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने यहां निरुद्घ किशोरों के खान-पान की उचित व्यवस्था बनाए रखने,ए०एन०एम०,किशोरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने एवं किशोरों को शिक्षित करने के साथ-साथ कोविड से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री विकास कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी श्री निर्मला कुमारी,बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार एवं श्री प्रवीण कुमार,आदि उपस्थित थे।