डीएम नवादा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगा कर समस्यायों का निदान किए।

समाज जागरण
नवादा ब्यूरो (धर्म जीत सिन्हा)
नवादा:- उदिता सिंह जिलाधिकारी नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित किये जिसमें 149 से अधिक लोगों ने मिलकर अपनी समस्याओं को रखा। जिसमें से आधे से अधिक समस्याओं को आॅन स्पाॅट निष्पादन।
जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आम जनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और कई मामलों का आॅन स्पाॅट निष्पादन भी किया। उल्लेखनीय है कि *प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जिलाधिकारी के द्वारा 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक जनता दरबार आयोजित कर जिलेवासियों की समस्याओं को सुनते हैं और तत्काल निष्पादन का प्रयास करते हैं। आज जन शिकायत से संबंधित सुनवाई के क्रम में 150 से अधिक शिकायतकर्ताओं ने अपने शिकायत लेकर जिलाधिकारी के पास आये। इन शिकातयतों में सर्वाधिक भूमि विवाद, अतिक्रमण, मनरेगा, आॅगनबाड़ी में बहाली, जमीन की नापी, बिजली, पेंषन आदि से संबंधित मामले छाये रहे। इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल, पक्की नली गली, जीविका समूह से संबंधित मामले भी आये।
जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिये कि वैसे लाभुक जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम दर्ज हो गया है और उनके पास आवास निर्माण के लिए जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से सूची मंगा लें। जिले में कितने लाभुकों को जमीन उपलब्ध नहीं है। एक साथ सभी लाभुकों को संबंधित प्रखंडों और पंचायतों में जमीन क्रय कर उन्हें उपलब्ध करायी जायेगी। आज जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक दिव्यांग व्यक्ति को सुश्री विजेता सहायक निदेशक दिव्यांग सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से ट्राई साईकिल उपलब्ध कराया गया। इसके अलावे काशीचक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने भी एक दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साईकिल उपलब्ध कराया।
पार नवादा की एक महिला अपने पति के प्रतारणा से उबकर जनता दरबार में आयी। जिलाधिकारी ने उन्हें काफी समय तक काउन्सिलिंग की कि अपने को निर्बल, असहाय या कमजोर नहीं समझें। आपके पति से गुजारा भत्ता दिया जायेगा और उसे महिला हेल्प लाईन में समाधान के लिए भेजा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हिम्मत नहीं हारना है, अन्त तक संघर्ष करना है और अपने जीवन को खुशहाल बनाना है।
आज जनता दरबार में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बिहार में शराब का व्यापार और सेवन पूर्ण रूप से अवैध और प्रतिबंधित है। इससे संबंधित जानकारी टाॅल फ्री नम्बर – 15545 या 1800 3456268 और जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष *संख्या-06324-212261 पर जरूर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
*कोरोना से डरें नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला करें और सरकार के द्वारा निर्धारित सभी टीका और बुस्टर अवश्य लगवा लें। जिले को भी कोरोना से मुक्त करने में अपेक्षित सहयोग करें। अभी कोरोना से संक्रमित जिले में 10 मरीज है। इस की जानकारीडीपीआरओ नवादा ने दी।