संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण
ओबरा/ सोनभद्र। तहसील ओबरा में जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल संचालन हेतु लगे कैंप में निरीक्षण किया। इस दौरान आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना पर प्रकाश डालते हुए CHO निशा सिंह ने बताया कि लगातार जिले के ग्रामीण एवं शहरी गरीब लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने के लिए कैंप लगाए जा रहे है।और 70 वर्ष के ऊपर के आयु के लोगों के लिए भी आयुष्मान कार्ड बनाने की पूरी तैयारी के साथ कार्य किया जा रहा है। करने के लिए बनाई गई है। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2018 को की गई जो सितम्बर 2018 से सभी सरकारी एवं निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में कार्यान्वित हो गई। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को पांच लाख रुपए प्रति वर्ष तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल पाएगी। आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के पर सूची में शामिल सरकारी एवं निजी अस्पतालों में लाभार्थियों का कैश-लेस इलाज होगा। इसके अलावा लोग 14555 पर कॉल कर यह पता कर सकते हैं कि उनका नाम इस योजना से जुड़ा है या नहीं। इसके अतिरिक्त लोग आयुष्मान भारत का एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी इसके बारे में जानकारी ले सकते है।