डीएन इंटर कॉलेज मेरठ: क्वीज प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया जागरुकता ।

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो मेरठ

डीएन इंटर कॉलेज मेरठ मे उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के द्वारा युवाओं में एचआईवी एड्स हेतु युवा को जागरुक किया गया। जागरुकता कार्यक्रम मे मेरठ जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। 8 वीं 9वीं एवं कक्षा 11 के बच्चों के बीच मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज मे फैलते एच आई वी के प्रति जागरुकता लाना था। बच्चों ने अपने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

https://youtu.be/t6KJaAQqIFQ

ऊप जिला अधिकारी डॉ विपुल कुमार ने कहा कि इस प्रकार का उद्देश्य युवाओं में एचआईवी एड्स के बारे में मिथको और गलत धारणाओं को कम करना है एचआईवी एड्स से पीड़ित लोगों की मदद वह सम्मान करना और युवाओं को एचआईवी एड्स की रोकथाम और नियंत्रण उपाय में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। एडस एवं टीवी के विषय में ऊप जिला अधिकारी डॉक्टर विपुल कुमार के द्वारा सभी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया।

https://youtu.be/t6KJaAQqIFQ

रेड क्विज प्रतियोगिता में पहला स्थान स्कूल राम सायइंटर कॉलेज दूसरा स्थान स्कूल जीजी आई सी हाई स्कूल हापुड़ रोड मेरठ एवं तीसरा स्थान कनोहर लाल स्कूल किशन सराय इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया । सातवां पुरस्कार हेतु जनपद मेरठ के अन्य पांच स्कूलों का चयन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों को पत्र दिया गया।

विज्ञान का इतिहास आदिकाल से।। प्रोफेसर नैम कुमार जैन डीयू।। History of Science in India।। (youtube.com)