दो दिवसीय वीर अब्दुल हमीद वालीबाल प्रतियोगिता में, प्रकाश पाली क्लिनिक बनीं विजेता*

संवाददाता अरुण पांडेय (गुरूजी) समाज जागरण

घोरावल/ सोनभद्र। वीर अब्दुल हमीद दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन डोरिहार घोरावल में हुआ। जिसमें 22 टीमों ने प्रतिभाग किया कोहरथा गुरेठ दुबखिली बर कन्हरा चन्दौली तुलापुर मिल्कीपुर चुनार भवानीपुर प्रकाश पाली क्लीनिक सोनभद्र जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच मिल्कीपुर बनाम तुलापुर के बीच खेला गया जिसमें तुलापुर की टीम 2-1 संघर्षपूर्ण मुकाबले में विजई रही दुसरा सेमीफाइनल मैच प्रकाश पाली क्लीनिक बनाम गुरेठ के बीच खेला गया जिसमें 2-0 से प्रकाश पाली क्लीनिक विजई रही फाइनल मुकाबला प्रकाश पाली क्लीनिक बनाम तुलापुर के बीच खेला गया जिसमें सीधे 2-0 से प्रकाश पाली क्लीनिक विजेता रही जिसमें मुख्य अतिथि श्री नीरज श्रीवास्तव जी विशिष्ट अतिथि डॉ लोकपति सिंह पटेल अनुराग पांडेय जी रहे निर्णायक की भूमिका में मुर्शीद जमाल व पवन सिंह ने निभाई स्कोरर की भूमिका सुनिल कुमार कमेंटेटर लालजी मौके पर श्रीपति त्रिपाठी दीपक शर्मा प्रवीण त्रिपाठी रमेश अग्रहरि इन्दजीत सिंह परमेश्वर राजेश त्रिपाठी हनुमान प्रसाद हाफी ज़ी प्रदीप दिलीप आयोजक  मो.अब्दुला ने आये हुये अतिथि व खिलाड़ी बंधुओ का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply