घटना पर राजनीति न करे, परिवार को न्याय मिलेगा– डॉ अवधेश

आज पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे पीड़ित परिवार।

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह भी मरुई गांव पहुचे और घटना पर राजनीति करने वालों पर फटकार लगाई और कहाकि पिंडरा मेरा परिवार है और परिवार को न्याय दिलाना मेरी जिम्मेदारी है।
उक्त बातें मृतक छात्र हेमंत पटेल के परिवार से मिलने के बाद बाद कही। उन्होंने कहाकि न्याय दिलाने के बजाय लोग राजनीति कर रहे है। योगी सरकार में कोई कानून से बड़ा नही होता। जो भी घटना में दोषी होगा वह जेल के सलाखों में होगा। उन्होंने बताया कि रविवार को मृतक के पिता और परिजनों के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिवपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई के साथ घटना के उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहाकि कोई कितना भी रसूख वाला हो योगी सरकार में कार्रवाई होगी। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र वर्मा,बब्बू सिंह, गोपाल सिंह, रामप्रवेश मिश्रा, अजय ऊदल, दिलीप सिंह प्रधान, अभिषेक राजपूत, सुनील चौबे, रमेश पटेल, कन्हैया पटेल, मनीष पटेल,अनुपम सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

Leave a Reply