भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुए दर्जन लोग

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बिनपुर प्रखंड के कुमहिरकटा के एक दर्जन भाजपाइयों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।तृणमूल कांग्रेस जिला उपाअध्यक्ष प्रसून सारंगी ने पार्टी झंडा थमाते हुए उन्हें अपने पार्टी में स्वागत किया। प्रदीप बाग समेत अन्य 11 लोगों ने टीएमसी का दामन थमते हुए कहा ममता बनर्जी एवं अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों हेतु कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मुहैया कराया है। उम्मीद है टीएमसी के जिला एवं प्रखंड नेतृत्व का भरपूर सहयोग मिलेगा।