खेल प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट छात्राओं को डीपीओ ने किया सम्मानित

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 10 सितंबर 2024 मंगलवार को औरंगाबाद के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा नबीनगर मे छात्राओं को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। शिक्षा विभाग के डीपीओ दयाशंकर सिंह ने कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर की छात्राओं को कबड्डी व खो-खो खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अपने स्व निधि से खेल किट उपलब्ध कराकर छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डीपीओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय की छात्राएं केवल खेल कूद प्रतियोगिता में ही नहीं बल्कि पढ़ाई लिखाई में भी काफी आगे है।डीपीओ ने छात्राओं को हौसला बढ़ाते हुए घोषणा किया कि वार्षिक परिणाम आने के बाद जो बच्चे पढ़ाई में अव्वल करेंगे उनको भी मेरी तरफ से पाठ्य सामग्री दिया जाएगा।उन्होंने सभी छात्राओं को कहा कि बच्चे खूब मन लगाकर पढ़े और अपने माता पिता के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रौशन करें।मौके पर डीपीओ ने बीइओ के साथ विद्यालय मे खेल कोर्ट का भी पूजन किया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक देव बिहारी सिंह ने डीपीओ दयाशंकर सिंह को स्वागत करते हुऐ विद्यालय की छात्राओं को सम्मान स्वरूप खेल कीट प्रदान करने पर विद्यालय परिवार के तरफ से आभार जताया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनारायण राय, सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह,शिक्षक इंदल कुमार सिंह ,सिद्धेश्वर सिंह, नरेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, किरण ,राकेश रमन राही, नीतू कुमारी, तूलिका लकी, हीरा रजक, संजय दास और विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी।

Leave a Reply