डॉ. कलाम युवा नेतृत्व सम्मान के लिए रौशन को किया गया चयनित

  • युवा नेतृत्व की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर चुने गए रौशन
  • रौशन कुमार हैं युवा कृषक, समाजसेवा में रहती है सक्रियता
  • कृषि में भी कर रहे हैं वैल्यू एडिशन, गाय के अपशिष्ट से विभिन्न प्रकार के उत्पाद को दे रहे हैं बढ़ावा

मुजफ्फरपुर ।

जिले के युवा समाजसेवी रौशन कुमार को अंतरराष्ट्रीय डॉ. कलाम युवा नेतृत्व पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। निःस्वार्थ सेवाभावना की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य व कलाम युवा नेतृत्व सम्मेलन-2024 में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप उन्हें चुना गया है।
सकरा निवासी रौशन कुमार मूलतः सामाजिक कार्यकर्ता व समाज के प्रति एक जबरदस्त सेवा और युवा को जागरूक किया हैं। युवाओं के बीच काफी चर्चित और नेतृत्व करते देखे गए है।
बिहार में पहली बार प्रखंड स्तरीय बिहार राज्य पारा एथलीट चैंपियनशिप का आयोजन सकरा और मुरौल में करवाना, कोरोना के बाद बंद ट्रेनों का पुन: संचालन और नई ट्रेनों का ठहराव हेतु सीहो, सिलौत, ढो़ली, दुबहा स्टेशनों पर बड़े आंदोलन के फलस्वरुप ढो़ली स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 39 करोड़ के साथ अमृत योजना में शामिल व हफ्ते बीतने से पहले नई ट्रेन पैसेंजर गाड़ी की संचालन, पटना आने- जाने वाली ट्रेन की ठहराव, बीते कुछ महीने पुनः पैसेंजर ट्रेन की संचालन हुआ। लोगों को खेती-किसानी के प्रति जागरूक व डिजिटल साक्षर की सपना को आगे बढ़ाए हैं। बेझा एफपीओ सोशल मीडिया और विशेष पहल से किसानों को एकत्रित कर सामूहिक कार्य व समेकित कृषि प्रणाली और देशी गाय के अपशिष्ट से विभिन्न प्रकार के उत्पाद का बढ़ावा दे रहे हैं। कोरोना काल में उन्होंने काफी बढ़ चढ़ कर विभिन्न सामाजिक सरोकार वाले कार्यों में उनकी उल्लेखनीय सहभागिता रही है।
रौशन को अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर कलाम युवा नेतृत्व पुरस्कार आगामी 27 व 28 जुलाई को कोलकाता में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने सम्मान प्राप्त करने के लिए आमंत्रण देने के साथ ही महेश कुमार वर्मा को बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में नामित किया है।
रौशन ने इस सम्मान के लिए चयनित होने के बाद कहा कि लगातार सामाजिक कार्य करते रहने तथा हर किसी के सुख-दुःख में निःस्वार्थ भावना के साथ समर्पित रहने की उनकी सोच सम्मानित हुई है तो उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्हें बधाई वीरचंद्र यादव, गौतम कुमार, सुरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, समाज सेवी विकाश कुमार, अमन कुमार, विक्की कुमार, बबलू यादव आदि ने दिया।