डॉ.विनोद कुमार शर्मा ने श्री खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में पच्चीसवें सुंदरकाण्ड का शुभारम्भ किया

दैनिक समाज जागरण इटावा ब्यूरो

इटावा निर्माणाधीन श्रीखाटू श्यामजी मंदिर परिसर इकदिल पर सुंदर काण्ड का पच्चीसवां आयोजन सैकड़ों सनातन धर्म प्रेमियों के उत्साह और प्रभु गुणगान से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। पूजन आरती का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जनपद के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ.विनोद कुमार शर्मा ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में भरतपुर से सेवानिवृत्त लैक्चरर श्री राजकुमार दीक्षित ने भाग लिया। अनुपम अवस्थी, कृष्ण गोपाल सक्सेना , साहब सिंह शंखवार, सोनू तिवारी, अरुण दीक्षित, वकील सिंह पाल, हीरालाल बाथम, कृष्ण अवतार मिश्रा, मनोज तिवारी, रविकांत त्रिपाठी, बृजेश पोरवाल ,विष्णु राठौर, जितिन कुमार, राहुल, संजीव दुबे, रविंद्र पाल, दीपक दुबे, सौरभ पाण्डेय, राज तिवारी, पंकज शंखवार, सुनील तिवारी, मुकेश दिवाकर, अशोक तिवारी, हरिश्चंद्र दिवाकर, शशीवाला त्रिपाठी एड., प्राची सक्सेना, मोनिका अग्निहोत्री, विमलेश चतुर्वेदी,आराध्या त्रिपाठी, फूलमती देवी, आशा प्रजापति, दीक्षा, अंजली, शिवानी, मिथलेश कुमारी, रीना देवी, अन्नपूर्णा, सौम्या, श्रीआ, अरुण जाटव, लकी, मनोज दुबे, शिव, हरिशंकर चौबे, शिव शंकर शाक्य आदि ने सुन्दर काण्ड के आयोजन में भाग लेकर प्रभु का गुणगान किया आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

सेवाश्रम इकदिल नगर अध्यक्ष श्री जय प्रकाश उपाध्याय ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र ओढ़ाकर और दिनेश चंद्र अग्रिहोत्री ने विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सेवाश्रम कार्यकर्ताओं ने अतिथिद्वय का माल्यार्पण कर स्वागत किया सेवाश्रम प्रमुख और सेवाश्रम महामंत्री राकेश यादव ने मुख्य अतिथि को और जिलाध्यक्ष शिवभूषण सिंह चौहान ने और सेवाश्रम ज़िला उपाध्यक्ष श्री रामदास बाथम ने विशिष्ट अतिथि को श्रीखाटूनरेश का प्रतीक चिन्ह भेंट किया सेवाश्रम प्रमुख ने आयोजन सफल बनाने के लिए सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया । कार्यकर्म के अंत में सभी भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान , खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगाए ।