खुदाई से पेयजल पाईप क्षतिग्रस्त आपूर्ति बाधित

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
सरकार हर घर जल योजना के अंतर्गत हर गांव में पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से कर रही है लेकिन उसकी देख रेख सही तरीके से नही होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। बरेमा ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाया गया टंकी का निर्माण यादव बस्ती के पास किया गया है और वही से पूरे गांव में पाईप लाईन फैलाया गया है।कल रात को वन में मिट्टी की खुदाई हो रही थी जिसमे जमीन के अंदर डाली गई पाईप लाईन लगभग एक फीट तक कट जाने से पूरे गांव की आपूर्ति बंद हो गई है।आपरेटर गौरव सिंह ने बताया इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दिया गया है जल्द ही मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल किया जायेगा।ग्रामीणों ने बताया अभी लो प्रेसर की समस्या का समाधान हुआ ही नहीं था अब पाईप लाईन खराब होने से और दिक्कत का सामना करना पड़ेगा अब कितने दिनों में मरम्मत होगा यह देखना होगा।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिहारी सोनकर ने कहा कर्मचारियों के लापरवाही के कारण ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहे।