चांदन में डाक मेजिक वाहन से 411.45 लीटर विदेशी शराब के साथ प्रयुक्त वाहन समेत चालक गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरणब्यूरो/चीफ उमाकांत साह

बांका/चांदन: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर है लगातार शराब एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत चांदन पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ प्रयुक्त वाहन समेत चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान के निर्देश पर पु अ नि रविंद्र कुमार व पुलिस बल के संयुक्त में चंदन देवघर मुख्य मार्ग के पांडेय डीह मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह रात्रि गस्ती अभियान के तहत देवघर की ओर से आ रहे डाक वाहन को जांच जांच के क्रम में वाहन के तहखाने में छुपा कर ले जा रहे मैकडोल कंपनी के 750ml की कूल 83 बोतल, 375ml की कुल बोतल 816, 180ml की कूल बोतल 240 यानी 411.45 विदेशी शराब बरामद की गई। हलांकी पुलिस की वाहन देख शराब तस्कर वाहन लेकर भागने की फिराक लगे थे, जिसे चांदन पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए वाहन समेत चालक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किए। गिरफ्तार चालक बेगूसराय जिला के रवि भूषण सिंह पिता राजेंद्र सिंह ग्राम चमथा वार्ड नंबर 6 थाना बछवारा के रूप में पहचान की गई है।इस संबंध में चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम एवं सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर बांका जेल भेज दिया है। साथ ही मेजिक वाहन के मालिक का पता लगाकर इस गिरोह के अन्य सहयोगियों को भी पता लगाया जा रहा है।