अदवा बांध का गेट खुलने‌ से तट पर बसे कई घरों में रात में घुसा नदी का पानी लाखों का नुकसान

पुल के दक्षिणी छोर की सडक बहने से आवागमन बाधित

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता, लालगंज(मीरजापुर):क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण अदवा बांध का जलस्तर बढ़ता देखकर मंगलवार को देर रात 6 गेट खोल दिया गया जिसके कारण नदी के तट पर पुराने थाने के पास पुल के दक्षिणी छोर पर रोड छतिग्रस्त होने से आवागमन वाधित हो गया वही हथेडा गाँव में बने घरों में पानी घुसने से दुकानों रखा लाखों रुपए का सामान नुकसान हो गया।
जिसमें हथेडा गाँव निवासी डाक्टर रूस्तम के घर में पानी घुसने से हजारों रुपये का फ्रीज व घरेलू सामान जल मग्न हो गया। चीनी सोनकर के घर में रखा फ्रीज व बाक्स में रखा कपडा व 18 हजार रुपये नगद नदी में बह गया । गुड़िया के घर में रखा वर्तन की दुकान से लाखों रूपये का वर्तन नदी में बह गया। मंगल मौर्य के मकान में घुसे पानी से फ्रीज व खाने पीने का राशन नष्ट हो गया । सोमारू मौर्य के परचून की दुकान में पानी घुसने से 10 बोरी चीनी, 3 बोरी आटा सहित 50 हजार रुपये का परचून का सामान नष्ट हो गया। जैलूल का मडहा सहित उसमें रखा सटरिंग का दो ट्राली पटरा व 20 नग प्लाई बह गया है। लोगों ने तहसील प्रसाशन से मुअवजा दिलाने की मांग किया है। अदवा बाध का मंगलवार को देर रात 6 गेट के खुलने से 22 हजार एक सौ 22 क्यूसेक पानी बहाया गया। जिससे पुल के दक्षिणी छोर की रोड पीडब्ल्यूडी द्वारा दस वर्ष पूर्व बनाया गया था जो कि नदी के तेज धार से बह गया जिसके कारण किसी भी वाहनों का आवागमन नहीं हो रहा है सभी वाहनों को भटवारी पुराने पुल से 4 किमी का चक्कर लगा कर कस्बा में आना जाना हो रहा है। वही सिचाई विभाग द्वारा अदवा नदी सिंगल पुल होने के कारण बडे वाहनों पर प्रतिबंध के कारण छोटे वाहन व वाइको का ही आवागमन बुधवार को हो पा रहा है।
अदवा बांध की तीन सहायक नदियां हैं अदवा नदी के साथ केहजूआ नदी तथा सपहरा नदी तीनों नदियों में जलस्तर बढ़ जाने से नदियाँ उफान पर हो गयी थी जिसकी वजह से बांध का तेजी से जलस्तर बढ़ गया था ऐसी स्थिति में देर रात 6 बांध का चार गेट को खोलकर अदवा नदी में पानी को बहाया गया। जिससे सडक छतिग्रस्त होने के साथ दर्जनों घरों में पानी घुसने से लाखों रुपये का परचून, सब्जी, वर्तन की दुकानों में रखा सामान नदी के तेज बहाव में नष्ट हो गया है।अदवा नदी के पुल का दोनो छोर पर क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है पुल क्षतिग्रस्त होने से कई गांवो का संपर्क हलिया मुख्यालय से कट गया है इसी प्रकार कोटार शिव धाम का रपटा भी नदी के तेज बहाव से बह गया जो जिला पंचायत से लगभग 7 वर्ष पूर्व निर्मित कराया गया था।
इस संबंध में एसडीएम लालगंज गुलाब चंद ने बताया कि संबंधित विभागों को जानकारी दे दी गई है जल्द ही सडक मरम्मत करा दिया जाएगा।इस संबंध में ग्राम प्रधान विनोद कुमार सिंह ने बताया की बारिश से अदवा नदी का रपटा बह गया है जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है एसडीएम को अवगत करा दिया गया है इस संबंध में एसडीएम गुलाब चंद्र ने बताया की तत्काल मरम्मत कार्य के लिे पीडब्लडी व जिला पंचायत को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा

Leave a Reply