पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा तथा कविता की जलाई बाबू चन्द्रमा सिंह ने अलख

*राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में कवि बाबू चंद्रमा सिंह की तेरहवीं पुण्य तिथि का हुआ आयोजन।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज हरहुआ में शुक्रवार को कवि बाबू चंद्रमा सिंह की 13 वी पुण्यतिथि चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन के साथ कवि गोष्ठी संग मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 लियाकत अली ‘जलज’ ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा तथा कविता की जो ज्योति स्व0 बाबू चंद्रमा सिंह ने जलाई वह युगों युगों तक याद किया जाएगा l
उन्होंने कहा कि स्व0 श्री सिंह कविताओं के माध्यम से जो गरीबों ,असहायों के दर्द को उजागर किया है भले ही आज हमारे बीच नहीं है फिर भी उनकी कविताएं आज भी जिंदा है।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश बालिका शिक्षा जैसे कॉलेज स्थापित करके जो अपनी सोच को कायम किए वह काबीले तारीफ है।
चंद्रमा सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक विजयेंद्र नारायण सिंह ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला l
उक्त अवसर पर कर्नल गोपाल शाह, साहित्य मंच के वरिष्ठ कवि पंडित छविश द्विवेदी, पत्रकार सर्वेश यादव , पत्रकार सुशीला देवी, पंडित अभिषेक उपाध्याय जैसे साहित्यकारों को प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण ने उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
विद्यालय की बालिकाओं में जुबैरिया खान ,संस्कृति गुप्ता ने उनकी कविता “सीमेंट का आदमी” पर कविता पाठ किया l जुबैरिया खान ने बाबू चंद्रमा के चित्र विद्यालय के प्रबंधक को भेंट किया l इसी क्रम में विद्यालय की छात्रा पूजा पटेल की राष्ट्रीय खेल ( किक बॉक्सिंग) में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर विद्यालय की डिप्टी मैनेजर डॉ0 सीमा सिंह, प्रधानाचार्य शेर बहादुर विश्वकर्मा सहित सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया।