शिक्षा, समाज में परिवर्तन का सशक्त माध्यम है के0एन0 सिंह

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। स्थानीय राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज तथा एस. आर. कॉन्वेंट स्कूल का संयुक्त वार्षिक परीक्षा परिणाम आयोजन का शुभारम्भ मां सरस्वती, संस्थापक बाबू चंद्रमा सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर प्रबन्धक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने शुभारंभ किया ।
उक्त अवसर पर उन्होंने अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा समाज में परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा अभिभावक तथा शिक्षक दोनों एक कड़ी के रूप में सेवा देते है l बच्चों को कड़ी मेहनत करके देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर कक्षा एल . के.जी. में अक्षत मौर्या को प्रथम, आरोही सिंह को द्वितीय, यू.के. जी. में स्वाति सिंह को प्रथम, संतुष्टि को द्वितीय ,आस्था को तृतीय, इसी क्रम को कक्षा 9th में मोहिनी यादव, श्रेया विश्वकर्मा को प्रथम, खुशबू यादव को द्वितीय, कक्षा 11में मोनी पाल को प्रथम, विज्ञान वर्ग में शिवानी गोंड , अंश गिरि और आयुष कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक कौशलेंद्र नारायण सिंह और उपनिदेशिका डॉ0 सीमा सिंह द्वारा स्थान पाने स्टूडेंट्स को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेडल पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में वंशराज पुरी, सुधीर मिश्रा, डॉ0 सर्वदेव सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया। प्रीति राय, रागिनी अस्थाना, चन्दा पटेल, संतोष विश्वकर्मा, सूर्य नारायण सिंह, प्रेमा सिंह सहित सभी अध्यापकों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
धन्यवाद ज्ञापन शेर बहादुर विश्वकर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply