शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा:अशोक कुमार चौधरी

उ०म० वि० धोकरिया में दीक्षांत समारोह के दौरान छात्र छात्राओं ने किया नाटक की प्रस्तुति

वर्गवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मिला मेडल व प्रशस्ति पत्र

अररिया।

विश्वविद्यालयों की तर्ज पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह का आयोजन अनादि काल से चलता आ रहा है जिसमें गुरु की दीक्षा पाने के बाद विद्यार्थी राज दरबार में जाते थे उनका राजतिलक किया जाता था।मंगलवार को दीक्षांत समारोह के अवसर पर यू एम एस धोकरिया, प्रखंड -अररिया में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय प्रधान, शिक्षा समिति के सदस्य, प्रबुद्धजनों व स्कूली बच्चों की उपस्तिथि में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोकरिया के स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान से प्रारंभ कर मां ओ मां संगीत, स्वच्छता की और नाटक,स्कूल चले हम नृत्य,जय मां काली नृत्य,सास बहू नाटक, भाषण शिक्षा पर आधारित,नारी शिक्षा आधारित नाटक, चींटी और टिड्डा नाटक, जैसी करनी वैसी भरनी नाटक मरता क्या न करता नाटक, दहेज लोभी नाटक व विद्यालय में नामांकन आधारित नाटक कर मनमोहक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।इसी क्रम में बच्चों को उनके परीक्षा में सफलता की उपलब्धि का वर्गवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , मेडल , किताब , काफ़ी,कलम व ज्योमेट्री बाक्स देकर पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा,शिक्षा चंद पन्नों की मात्र डिग्री नही होती,बल्कि जीवन को सुलभ बनाने एवं सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा का महत्व अतुलनीय है। इस अवसर पर बच्चों की उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया ।वहीं मौके पर उपस्थित संगोष्ठी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से आग्रह किया गया कि आप अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजकर विद्यालय का सहयोग करें,समय समय पर विद्यालय का विकास व पढ़ाई का अवलोकन करते रहें अभिभावक बैठक में नियमित रूप से भाग ले व अपने बच्चों का प्रगति रिपोर्ट को जांच करें। वहीं स्विप कार्यक्रम को लेकर प्रधान शिक्षक अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि आप अपना मतदान जरुर करें, आपका एक मत देश की भविष्य का निर्माण करता है।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक रामचंद्र यादव,घनश्याम झा,दिनेश प्रसाद सिंह, जुबेर आलम, आशुतोष कुमार,रितेश कुमार भगत,राकेश कुमार, रामाशंकर ,श्रद्धा कुमारी आजाद हुसैन,गौसुल हौदा उपस्थित रहे।