समाज जागरण
संवादाता मोहम्मद तारिक
शुकुल बाजार अमेठी बदलगढ़ ईदगाह में बड़ी ही अकीदत वा हर्ष उल्लास के साथ अदा हुई ईद-उल-अजहा की नमाज़ ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज़ पढ़ने पहुचे नमाज़ी बकरीद के मेले में दिखी रौनक आए हुए आसपास के गांव के बच्चे वह नौजवान महिलाएं भरपूर लिया आनंद अमेठी जनपद के बाजार शुकुल के बदलगढ़ ग्राम सभा में बड़े ही हर्षोल्लास और अकीदत के साथ अदा हुई ईद उल-अजहा की नमाज़ ईदगाहों व मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़। ईद उल अजहा की नमाज के बाद मांगी गई दुनिया में अमनो अमान की दुआं।ईद उल अजहा की नमाज़ के बाद मस्जिद के इमाम ने कुर्बानी की अहमियत के बारे में बताया और रमजान की फजीलत पर रोशनी डाली बतादे कि गांव के मुस्लिम इलाके ईद में गुलजार हो जाते हैं। और ईदगाह व मस्जिदो में नमाजियों की भीड़ नज़र आती है नमाज से पूर्व उलेमाओं ने क़ुर्बानी की अहमियत के बारे में बताया। ईद उल अजहा की नमाज के बाद दुनिया में अमनो अमान की दुआं की गई ईदगाह के बाहर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा थाना प्रभारी अखिलेश गुप्ता भारी सुरक्षा बल के साथ बदलगढ़ नांदी सत्थिन आदि ईदगाहो पर रहे मौजूद