हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ईद

एक दूसरे से गले मिल दी मुबारक बाद

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़: प्रखंड में रमजान के पवित्र महीना पूरा होने के पश्चात ईद-उल- फितर का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा को हर्ष उल्लास के साथ ईदगाह में या मस्जिद में नमाज अदा की गई। उस दौरान देश में अमन चैन वा शान्ति सौहार्द बना रहे इसके लिए दुआएं भी मांगी गई। खास तौर पर मुस्लिम बहुल नवादा पंचायत के कर्बला चौक स्थित ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की।नवादा के जनरल सदर खलील अंसारी ने बताया कि तय समय के अनुसार यहां 8:30 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की गई और नमाज़ अदा करने के बाद गिले शिकवे भुला करके एक दूसरे से लोग गले मिले और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की।आगे उन्होंने बताया कि हम लोग यहां सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर रहते हैं।यह ईद का त्यौहार में एक दूसरे के घर जाकर के मिलते हैं और सेवाइयों का भी आनंद लेते हैं। इधर ईदगाह के बाहर मेला भी लगता है जिसमें बच्चों के मनोरंजन के भी खास इंतजाम किए गए थे। जैसे झूला मिकी माउस जंपिंग जंप इत्यादि की व्यवस्था की गई थी और मिठाइयों की अनगिनत दुकानें थीं। जिसे लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह था। इस दौरान प्रशासन भी मौके पर उपस्थित रही। मौके पर जनरल सदर खलील अंसारी, सेक्रेटरी अब्दुल सकुर अंसारी, दिलेर आज़ाद,मुखिया प्रतिनिधि निजाम अंसारी, कमरुल अंसारी, बीस सूत्री सदस्य अब्बास अंसारी,पंचायत समिति सदस्य अबरार अंसारी , महताब हुसैन, पंचायत समिति सदस्य शेख तैयब, बेलाल अंसारी,इकबाल अहमद सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply