एक नजर में : नोएडा सेक्टर 110 मार्केट फिर से अतिक्रमणाकारियों के गिरफ्त में

नोएडा समाज जागरण

नोएडा सेक्टर 110 मार्केट एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों के गिरफ्त में है और प्राधिकरण और पुलिस नींद से सो रही है। कुछ दिन पहले ही इस मार्केट को खाली कराया गया था और नयी जगह पर शिफ्ट किया गया था। लेकिन अब हालात यह है कि नयी जगह पर भी दुकाने लग रही है और पूराने जगह पर भी। कई लोग तो यह भी बताते है कि दुकानदार ही इन अतिक्रमण की असली वजह है। क्योंकि यह लोग इन ठेली पटरी वालों से पैसे वसू्लते है। संभवत: यह बात भी हो क्योकि कभी भी दुकानदारों के द्वारा इन अतिक्रमणकारियों का विरोध नही किया गया है आज तक।

बताते चले कि नोएडा एक तरफ जहाँ स्मार्ट सिटी में बेशुमार है वही दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण के ढुलमूल रवैया के कारण अतिक्रमणकारियों का शहर भी कहा जाने लगा है। जहाँ मार्केट तो छोड़िये जनाब फुट-पाथ भी अतिक्रमण का शिकार है। कही फुट-पाथ पर आपको दुकान लगे मिलते है तो कही गाड़ियों के पार्किंग। कुछ नही न मिले तो यहाँ दुकान वालों का होर्डिंग बैनर लगे आपको मिल जाते है.

नोएडा सेक्टर 110 हालांकि एक सुन्दर और स्वच्छ मार्केट के तरफ विकसित किया जा सकता था लेकिन प्राधिकऱण के सर्किल आफिसर और सुपरवाइजर के कर्मठता ने इसे काफी पीछे ढकेल दिया है। अब हालात यह है कि मार्किट में जमे अतिक्रमण के कारण लोग दुकान में जाने से भी कतराने लगे है।

बताते चले कि यहाँ कई बैंक के शाखा भी है साथ में कान्हाँभोग मिष्ठान भंडार भी है। इसके साथ ही बाहर फैला पूरा अतिक्रमण है जहाँ पर आपको खाने पीने के सामन से लेकर पहने ओढ़ने के सामान तक आपको मिल जाते है।