प्राधिकरण की तानाशाही: बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए ही हटाए जा रहे है ठेली पटरी: श्याम किशोर गुप्ता

समाज जागरण नोएडा डेस्क

उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के तहत प्रदेश भर में अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है। वह दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता ने कार्यवाही को एकतरफा बताया है। उनका कहना है कि शासनादेश में अतिक्रमण हटाने के लिए लिखा गया है जिसका मै अपने एसोसिएशन के तरफ से स्वागत करता हूँ, लेकिन शासनादेश के अनुसार जिन लोगों को हटाया जा रहा है उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी तो करने के लिए मुख्यमंत्री जी ने कहा है। लेकिन नोएडा प्राधिकरण मे बैठे अधिकारी बिना व्यवस्था किए ही उनको हटा रहे है जो शासनादेश का भी उलंघन है। आखिर ये लोग कहाँ जायेंगे ? यह सोचना भी तो सरकार का ही काम है।

आप अतिक्रमण हटा रहे है हटाइये लेकिन सिर्फ ठेली पटरी वालों को ही लक्ष्य बनाकर कार्यवाही क्यों किया जा रहा है ? नोएडा प्राधिकरण के सामान्य प्रशासन मे बैठे अधिकारी जो कि पथ विक्रेताओ के सचिव भी है और व्यवस्था करना उनका ही काम है, जो कि आज तक व्यवस्था करने मे असफल रहे है। ठेली पटरी वाले तो अपने रोजी रोजगार छोड़कर प्राधिकरण के आफिस के चक्कर लगा रहे है लेकिन उनका कोई सुनने वाला नही है।