एकल विद्यालय की बहनों ने मनाया रक्षा बंधन : पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर खिलाई मिठाई , लम्बी आयु की कामना की

समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी

अमेठी आज रक्षा बन्धन का त्योहार मनाया जा रहा है । अमेठी में एकल विद्यालय की बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी । मिठाई खिलाकर उनसे आर्शीवाद लिया भगवान से प्रार्थना किया हर विषम परिस्थितियों में भाईयों की रक्षा करे । वहीं पुलिसकर्मी भी राखी बंधवाने के बाद खुश नजर आए ।
एकल विद्यालय की बहनें अमेठी कोतवाली पहुंची यहां पर पुलिसकर्मी को माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी आसमां वर्मा ने कहा कि रक्षा बंधन के पर्व पर पुलिसकर्मी भाई अपने घर नहीं जा पाते है। ऐसे में इन्हे परिवार वालों की कमी न हो , इसके लिए एकल परिवार तत्पर है।
हर साल विद्यालय मनाता है पर्व
कहा कि इस पर्व पर पुलिस कर्मी भाइयों की कलाई सुनी न हो, इसको लेकर संस्थान की महिलाएं हर साल इन्हें राखी बंधाती है पुलिस कर्मी भाई हमारी रक्षा के लिए दिन रात ड्यूटी करते है। इनकी भी रक्षा की जिम्मेदारी हमारी होती है। हर्षिता पाण्डे , सुनीता गुप्ता, निधि सिंह आदि ने कहा कि पुलिस कमियों भाईयों की उम्र लम्बी हो। ये हमारी रक्षा के साथ ही देश की रक्षा कर सके । अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही हर दिन आगे बाढ़ते रहे ।
बहनों की रक्षा करने का लिया संकल्प
कोतवाली प्रभारी उमा कान्त शुक्ला ने कहा कि हमारी कुछ बहनों थाने में आई है। उन्होंने हमारी कलाइयों पर राखी बांधी और मिठाईयां खिलाई हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया जाता है। आज बिल्कुल भी घर की कमी महसूस नहीं हो रही है।