अकला फीडर से 5 घण्टे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है। इस खंड के अंतर्गत जर्जर तार बदलने का कार्य कराये जाने के कारण समय सुबह 11:00 से 4: 00 तक निम्न अनुसार विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
33/11के वी विद्युत उपकेंद्र हरहुआ वाराणसी के अकला फिडर के जर्जर तार बदलने हेतु शटडाउन लिया जाएगा जिससे 11 के वी अकला फीडर से संबंधित गांव यथा लोढान बीरापट्टी सिकंदरपुर परमानंदपुर सरसावा होलापुर इत्यादि गांवों मे दिनांक 25 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी विद्युत ।
उपरोक्त ग्राम सभाओं के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि सुबह 11:00 से पूर्व पानी आदि की व्यवस्था कर महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण कर लें
विभागीय हित में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करे।
उक्त आशय की जानकारी
अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता वि0वि0 खण्ड हरहुआ वाराणसी ने संयुक्त रूप से दी है।

Leave a Reply