विद्युत उपकेंद्र आयर व उंदी की 05घण्टे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 1मार्च दिन शनिवार को समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33 / 11 केवी विद्युत् उपकेंद्र आयर तथा उंदी से निकलने वाले समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति (33 केवी विद्युत लाइन पर मरम्मत कार्य हेतु) बाधित रहेगी। आयर, औरा,चंदापुर ,शिवरामपुर, भोहर ,सुलेमापर ,शम्भूपूर , भुसौला, सुतबलपुर ,बनियापुर,आदमपुर ,दांदूपुर, दशनीपुर ,उंदी आदि
क्षेत्र प्रभावित रहेगी ।
उक्त कार्य से बेहतर बोल्टेज मिलेगी व कटौती की समस्या से निजात मिलेगी।उपभोक्ताओं की समस्या के लिए खेद है।
उक्त आशय की जानकारी श्रीपति तिवारी उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड
आयर ,चिरईगांव ने दी है।

Leave a Reply