समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 1मार्च दिन शनिवार को समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33 / 11 केवी विद्युत् उपकेंद्र आयर तथा उंदी से निकलने वाले समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति (33 केवी विद्युत लाइन पर मरम्मत कार्य हेतु) बाधित रहेगी। आयर, औरा,चंदापुर ,शिवरामपुर, भोहर ,सुलेमापर ,शम्भूपूर , भुसौला, सुतबलपुर ,बनियापुर,आदमपुर ,दांदूपुर, दशनीपुर ,उंदी आदि
क्षेत्र प्रभावित रहेगी ।
उक्त कार्य से बेहतर बोल्टेज मिलेगी व कटौती की समस्या से निजात मिलेगी।उपभोक्ताओं की समस्या के लिए खेद है।
उक्त आशय की जानकारी श्रीपति तिवारी उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड
आयर ,चिरईगांव ने दी है।