लगातार हाथियों का कहर जारी, कुकड़ू प्रखंड के दयापुर में फीर जंगली हाथियों ने तोड़े कई घर

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़ :-सरायकेला-खरसवॉं जिला के कुकडु प्रखंड क्षेत्र के ओड़िया पंचायत के दयापुर एवं झापागोंडा में फीर एक बार जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।पूर्व विष सुत्री अध्यक्ष सचिदानंद महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों कुकडु प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड खुलेआम विवहारण कर रहे है इसी क्रम में बीती रात 10-12 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड झापागोंडा गांव घुस कर कई घरों को तोड़फोड़ करते हुई दयापुर में भी कई घरों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया एवं घर के अनाजो को खा गया। उन्होंने कहा की अभी कुछ दिन पहले ही एक बड़ा घटना इसी गाँव में घटा था जिसमें 8 घर हथियों के कारण जल कर राख हो गया था जिसमें स्थानीय विधायक से लेकर यहाँ के सभी जनप्रतिनिधि भी आये थे एवं यथा संभव मदद भी किए एवं वन विभाग के पदाधिकारी भी आये थे परंतु इस तरह से कब तक गाँव वाले अपना जीवन-जापन करेंगे, कब तक हथियो के आतंग से डर कर छिप कर रहेंगे, यहाँ के जानता हथियो के आतंग से परेशान हो चुकें, जल्द से जल्द यहाँ के वन विभाग के पदाधिकारी विषय को संज्ञान में ले अन्यथा गाँव वाले उग्र आंदोलन को विवश होंगे। झापागोंडा में घरों में क्षति होने वाले पीढ़ितों के नाम गुरुदेव महतो,दमन महतो,सुबोध महतो ,विकल महतो एवम दया पुर में तनु महतो,अरुण महतो,राम कृष्ण महतो ,कन्तु महतो,बनु महतो,राबिया गोप,निमाई गोप एवम फटिक चंद्र महतो के घर में जमकर तोड़फोड़ किया।