वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों समारोहपूर्वक मिला नियुक्त पत्र। किशनगंज 20 नवम्बर।विगत वर्ष 2005 के नवंबर से ही बिहार में लाखों नियोजित शिक्षकों की बहाली सर्टिफिकेट के आधार पर की गई थी।वही सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को बुधवार को दिनांक 20 नवंबर दिन बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र दी गयी।साथ ही सुबे में विभिन्न जिले सहित किशनगंज के जिला परिषद के सभागार में आयोजित समारोह सदर विधायक इजहारूल हुसैन एवं जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षक को विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र दी गई। सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षक जो राज्य कर्मी सरकारी शिक्षक के श्रेणी में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक में खुशी की लहर देखी जा रही है। इस समारोह में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, जिला परिषद चियरमेन रुकैया बेगम, जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि जानकारी के मुताबिक पूरे बिहार में सक्षमता पास करने वाले नियोजित शिक्षक की संख्या 1 लाख 14 हजार 138 है जिन्हें नियुक्ति पत्र प्राप्त हुई। किशनगंज जिले में विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र सर्टिफिकेट पाने वालें शिक्षकों में भारती कुमारी, वीणा कुमारी, रूमा दत्त , गीता कुमारी, प्रिया हलदर, नुजहत बेगम, नाहिद जहां, सोनी कुमारी, शालिनी कुमारी, मीना पांडे, राजेश कुमार, संतोष कुमार, मुजीबुर रहमान, तौकीर आलम, शब्बीर आलम, राजू हलदर सहित सैकड़ो शिक्षक थे।