दैनिक समाज जागरण
संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर /बांका
फुल्लीडुमर एवं खेसर बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान लगाकर जो अतिक्रमण कर यातायात बाधित किया जाता है, उस पर अब फुल्लीडुमर अंचलाधिकारी द्वारा कार्रवाई करने की बात कही है| वहीं इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ईशारंजन ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा फूलीडूमर बाजार एवं खेसर बाजार में सड़क पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करने एवं दुकानों में सजाकर खुलेआम गुटखा की बिक्री करने की शिकायत मिली है |जिस पर जल्द ही पुलिस प्रशासन की मदद से छापेमारी कर अवैध रूप से गुटखा बेचने वाले एवं सड़क अतिक्रमण कारी दुकानदारों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी|