वृक्षारोपण और उर्वरक वितरण मे शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें : सोमी सिंह

*उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता मंडल-वाराणसी ने की विभागीय कार्यो की समीक्षा।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल की अध्यक्षता मे मंगलवार को विभागीय बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मे तहसीलवार वृक्षारोपण सहित उर्वरक वितरण, रिट, सहकारी वसूली, सहकार से समृद्धि तथा अन्य विभिन्न सामयिक योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक मे उपायुक्त महोदया द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि विभागीय निर्देशो का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक मे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जौनपुर एवं वाराणसी सहित जनपदो से अपर जिला सहकारी अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
कतिपय एडीसीओ की अनुपस्थिति पर उपायुक्त ने नाराजगी प्रकट की तथा अनुपस्थित एडीसीओ को सक्षम स्तर से चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए ।
उपायुक्त सहकारिता ने वृक्षारोपण हेतु शतप्रतिशत गड्ढो की खुदाई तथा लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत जिओटैगिंग के निर्देश दिए।उन्होने कहा कि खेती का यह पीक समय है और किसानो को उर्वरक की पर्याप्त और ससमय उपलब्धता मे कोई व्यवधान नही आना चाहिए अन्यथा इसमे दोषी लोगो की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बैठक मे सहायक आयुक्त वाराणसी महेश कुमार बंका सहायक आयुक्त उपभोक्ता सुधीर पांडेय ,सहायक आयुक्त जौनपुर ,एडीसीओ विनोद पांडेय, मुकेश श्रीवास्तव,अरूण कुमार सिंह,नीरज आनंद, आरपीसिंह,निर्मल मौर्य उपस्थित रहै।