दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

रायसेन। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की अध्यक्षता में गठित डिस्ट्रिक्ट मॉनीटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसेबल इलेक्शन की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में सभी दिव्यांग मतदाता मतदान करें, इसके लिए दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएं। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 में 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ और दिव्यांगज मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए जिले में बीएलओ द्वारा 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा के विकल्प को चुनने के लिए घर-घर जाकर 25 अक्टूबर तक निर्धारित फॉर्म 12-डी भरवाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वेच्छा से मतदान केन्द्रों पर मतदान करने के लिए आने वाले दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हीलचेयर सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को लाईन से हटकर मतदान करने की सुविधा रहेगी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत, जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया सहित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।